
Sultanpur : दीपावली से पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के बाद जब्त पटाखों को लेकर विभागीय कर्मचारियों के बीच बंटवारे जैसी स्थिति बन गई।
सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें कथित तौर पर कुछ कर्मचारी जब्त पटाखों को आपस में बांट कर बाइक से ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होती है, तो जब्त माल का हिसाब कौन रखता है। वहीं सीओ लंभुआ ने बताया कि मामले की जानकारी अभी नहीं है देखते है और यदि किसी कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि इस घटना ने दीपावली से पहले प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरे जिले में हलचल मची हुई है।










