सुल्तानपुर : मंदिर से घंटा-घड़ियाल और कैश उठा ले गए शातिर चोर

सुल्तानपुर । बंधुआ कला के चौदहवा स्थित भवानी माता के मंदिर का ग्रिल काटकर चोर हजारों का सामान ले उड़े । श्रद्धालु जब सुबह मंदिर में पूजापाठ करने पहुंचे तो देखा कि मौके से घंटा, घड़ियाल वह अन्य सामान गायब है । दानपात्र को भी तोड़कर चोरी की गई थी । स्थानीय निवासी गोविंद शुक्ला ने बताया कि यहां इसके पूर्व चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं ।

इसके अलावा पास में स्थित जोगी बाबा के स्थान पर भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं । मामले की शिकायत थाने में की जाती है, लेकिन आरोपी तक पुलिस पहुंच नहीं पाती है । इलाके में नशेड़ियों की भरमार है । नशाखोरी के लिए ये लोग आए दिन चोरी जैसी हरकतों को अंजाम देते रहते है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई