Sultanpur : PM मोदी के जन्मदिन पर अनोखा जश्न, 75 किलो का केक काटकर मंत्री ओपी राजभर ने दी शुभकामनाएं

Sultanpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को बल्दीराय में भव्य आयोजन हुआ। ब्लॉक प्रमुख की ओर से खास मौके पर 75 किलो वजनी विशाल केक तैयार कराया गया, जिसे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काटा। मंच से ही हुए इस अनोखे जश्न ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया।

केक कटते ही उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मोदी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो सपना देखा है, उस सपने को साकार करने के लिए ईश्वर उन्हें शक्ति दे। वहीं, मंच पर उन्होंने कहा कि आज देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। राजभर ने बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना की और कहा कि यह मोदी के प्रति जनता का विश्वास और स्नेह दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें