Sultanpur : मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत MBA छात्रा हर्षिता तिवारी बनीं सांकेतिक जिलाधिकारी

  • जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

Sultanpur : शासन के निर्देशानुसार संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम 5.0 के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित ‘नायिका मेगा इवेंट’ के अवसर पर जनपद की गनपत सहाय पीजी कॉलेज की एमबीए छात्रा हर्षिता तिवारी को एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया।

सांकेतिक जिलाधिकारी बनने के बाद हर्षिता तिवारी ने कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में जनता दर्शन किया और फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने प्राप्त प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

हर्षिता ने कहा कि सांकेतिक जिलाधिकारी बनना उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि जनपद की प्रत्येक बालिका को शिक्षा प्राप्त कर अपने चुने हुए क्षेत्र में नाम रोशन करना चाहिए ताकि सुलतानपुर का नाम देश और दुनिया में गौरवान्वित हो।

जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि हर्षिता तिवारी को सांकेतिक जिलाधिकारी बनाकर जनपद की अन्य छात्राओं के लिए एक प्रेरक संदेश दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान हर्षिता ने कहा कि “आज का दिन मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। मैं भविष्य में भी जिलाधिकारी सर की तरह आईएएस बनकर अपने परिवार, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए अत्यंत उपयोगी है, जिससे बालिकाएं सशक्त और समृद्ध बन सकेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें