
Sultanpur : पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने त्रिभुवन देवी एकेडमी की छात्रा आरुषि त्रिपाठी को सीओ कादीपुर बनाया। सीओ बनने पर छात्रा आरुषि त्रिपाठी ने आए हुए पीड़ितों की फरियादें सुनीं और संबंधितों को निस्तारण का निर्देश दिया।
पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं सहित महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है। साथ ही सरकार द्वारा लागू किए गए आपातकालीन नंबरों की भी जानकारी हर महिला तक पहुंचाई जा रही है, ताकि आपात स्थिति में वे टोल-फ्री नंबरों पर संपर्क कर अपनी सुरक्षा और आत्मसम्मान की रक्षा कर सकें।










