सुल्तानपुर : अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुसा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

सुल्तानपुर, अहिमाने (विंध्यवासिनी नगर)। शनिवार तड़के सुल्तानपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के इलाहाबाद–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। अहिमाने श्याम नगर में तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर अचानक लल्लन यादव के घर में जा घुसा।

हादसे में घर की दीवार, पास स्थित विद्युत पोल और निर्माणाधीन मकान के लिए रखी करीब दो हजार ईंटें चकनाचूर हो गईं।

हादसे के वक्त घर में सो रहे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में उषा देवी, वीरनंदन, राजकुमारी, बभना देवी और शरद यादव शामिल हैं। सभी को 112 पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में शामिल ट्रेलर की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेलर तेज रफ्तार में था और चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को किया रवाना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें