Sultanpur : दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को मिला मुफ्त सिलेंडर रिफिल, DBT के जरिए खातों में भेजी गई सब्सिडी

Sultanpur : दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को एक और बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित लोकभवन से राज्यव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को चेक भी सौंपे।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत सुलतानपुर जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां उज्ज्वला योजना से जुड़ी लाभार्थी महिलाएं — श्रीमती गीता, श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती रजनी मिश्रा और श्रीमती दिव्या देवी को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।

जनपद सुलतानपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 2,29,483 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी पात्र उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 559.58 रुपये की सब्सिडी राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से भेजी गई है, जिससे उन्हें दीपावली पर निःशुल्क रिफिल की सुविधा प्राप्त हो सकी।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी, ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने यह संदेश दिया कि दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि हर घर में खुशहाली पहुंचाने का भी अवसर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें