
Sultanpur : कुड़वार थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी गांव में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में बांस लगाने गए दो युवकों को 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय सैफ और 24 वर्षीय कैफ खेत में बांस खड़ा कर रहे थे। बताया गया कि ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की लाइन बांस से टच हो गई, जिससे तेज़ करंट दोनों युवकों के शरीर में उतर गया। देखते ही देखते दोनों दोस्त खेत में ही ढेर हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर थानाध्यक्ष कुड़वार अमित मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि खेत में बांस लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कैफ और सैफ की मौत हो गई। मामला अत्यंत दुखद है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घर में चीख-पुकार मच गई। गम में डूबे परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।
दो युवकों की एक साथ हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।










