
Sultanpur : कर्नाटक के उडुपी जिले में समुद्री सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने के गंभीर आरोप में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उडुपी पुलिस ने गुरुवार को इन दोनों को जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रोहित (29) और संत्री (37) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से सुल्तानपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, रोहित मालपे स्थित कोचीन शिपयार्ड में इंसुलेटर के पद पर कार्यरत था, जबकि संत्री केरल के कोचीन शिपयार्ड से जुड़ा हुआ था।
आरोप है कि दोनों युवक समुद्री सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां—जैसे गोपनीय दस्तावेज, वेसल नंबर, जहाज निर्माण से संबंधित विवरण—प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान के फोन नंबरों पर भेज रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि कई संवेदनशील सूचनाएं विदेशी नंबरों पर ट्रांसफर की गई थीं, जो भारत की समुद्री सुरक्षा तंत्र के लिए बड़ा खतरा बन सकती थीं।
जांच एजेंसियों को आरोपियों के मोबाइल फोन से कई संदिग्ध चैट, दस्तावेज़ एवं मीडिया फाइलें मिली हैं। इनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जासूसी का नेटवर्क कितना विस्तृत है और यह कब से सक्रिय था। संभावना जताई जा रही है कि लीक हुई सूचनाओं में रक्षा जहाजों, कार्गो वेसल्स और कई तकनीकी विवरण भी शामिल हो सकते हैं।
घटना के बाद सुल्तानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। कर्नाटक पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर स्थानीय स्तर पर आरोपियों के परिवार, संपर्कों और संभावित नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है।
यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण जांच एजेंसियां बेहद सतर्कता के साथ हर पहलू की छानबीन कर रही हैं।










