
Sultanpur : शुक्रवार को खानीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य पूरा कर घर लौट रहे शिक्षक राजीव लॉरेंस (पुत्र सेमें लॉरेंस, निवासी लखनऊ) की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर छतोंना, अपूर्णानगर गांव के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, राजीव लॉरेंस मोटरसाइकिल से विनोबा पूरी स्थित अपने कमरे पर लौट रहे थे। तभी अचानक सड़क पार कर रही तेज रफ्तार नीलगाय की चपेट में आने से वे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीएससी जयसिंहपुर भेजकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मौत से पत्नी लवली और उनकी 15 वर्षीय जुड़वां बेटियां निशु व स्वीटी का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी दूबेपुर में शिक्षक के पद पर तैनात हैं।
दूसरी घटना:
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मर्यादि इंटर कॉलेज के पास आजगढ़-बलिया मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को एंबुलेंस से सीएससी भेजा है, जहां मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।











