बल्दीराय-सुल्तानपुर। लूट समेत अन्य गंभीर किस्म की अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश लहूलुहान हुए हैं, उन्हें गोली लगी है। एसपी सुल्तानपुर मौके पर पहुंचे हैं। कुल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बीते 11 नवंबर को रिटायर्ड कर्मचारी बैंक से 50 हजार निकालकर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच पारा बाजार बल्दीराय संपर्क मार्ग के राईस मिल गनापुर के पास अज्ञात तीन बदमाशों ने पैसा लूट लिया था और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।
इसके बाद से पुलिस को इन शातिर बदमाशों की तलाश चल रही थी। बुधवार की देर रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था। जिसकी वजह से आमने-सामने की फायरिंग में राम नयन सिंह पुत्र मनभावन निवासी गणेशपुर थाना बाबा बाजार जिला अयोध्या और अनूप सिंह पुत्र स्व0 नरेंद्र सिंह निवासी चैकिया थाना लंभुआ जिला सुलतानपुर को गोली लगी है। इन दोनों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं तीसरे बदमाश विकास पुत्र खुशीराम निवासी अढनपुर थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीओ रमेश समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। स्वाट टीम प्रभारी उपेंद्र सिंह और बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है। एसपी ने टीम को इनाम देने की बात भी कही है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि हरियाणा में हुई आपराधिक वारदात में भी बदमाश शामिल रहे हैं। वहां पर इन्हें सजा भी हो चुकी है। गिरफ्तार बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है। विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में दो को गोली लगी है। तीन गिरफ्तार हुए हैं।