सु्ल्तानपुर । राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ‘‘पान विकास कार्यक्रम‘‘ में ग्राम-बरूआ दक्षिणी, विकास खण्ड-लम्भुआ, सुलतानपुर में दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/सेमीनार का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में कृषकों को जानकरी दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र, सुलतानपुर व बरासिन के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को पान की खेती व अन्य औद्यानिक फसलों के बारे में जानकारी दी गयी। गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा पान उत्पादक कृषकों को विभागीय अनुदान व आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पवन कुमार सिंह, सहायक उद्यान निरीक्षक, दिनेश कुमार सिंह तथा विकास खण्ड लम्भुआ केे जनप्रतिनिधियों व पान उत्पादक से जुड़े कृषकों तथा पान उत्पादन के क्षेत्र में कार्य कर रहे एफपीओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।