सुल्तानपुर : दुर्घटना में तीन गायों की मौत

जयसिंहपुर- सुल्तानपुर। गाय सड़कों पर मारी-मारी न फिर इसके लिए भले ही सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हो लेकिन उन योजनाओं से गोवंश कतई लाभान्वित नही है। स्थानीय तहसील क्षेत्र में सरकारी गौशाला होने के बावजूद भी गोवंश सड़कों पर घूम रहे है। सड़कों पर आए दिन बेसहारा घूम रहे गोवंश दुर्घटना का शिकार हो रहे है। कई गोवंशों की तो भारी वाहनों की चपेट में आने से मौत हो जाती है। गोवंश की ऐसी दुर्दशा होने पर भी स्थानीय प्रशासन गोवंशों के संरक्षण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। इससे गोवंश के संरक्षण के लिए बनाई गई सरकारी योजनाएं कागजों तक ही सिमट कर रह गई है।

बुधवार की अलसुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र से गुजरी टांडा बांदा नेशनल हाइवे पर चांदपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर बैठी तीन गायों को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे तीनो गायों ने मौके पर ही दम तोड दिया। वही वाहन की चपेट में आने से एक गाय के चीथड़े उड़ गए व दूसरी गाय ने मौके पर ही तड़प तड़प कर दम तोड दिया। जबकी तीसरी गाय को अज्ञात वाहन ने करीब 1 किमी दूरी तक घसीटते ले गई। स्थानीय लोंगों ने मृत गोवंशों के शव को जेसीबी से हटवाकर कर दफन कराया। आए दिन गोवंशो की हो रही ऐसी दुर्दशा पर सरकार के प्रति लोगो मे काफी नाराजगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें