सुलतानपुर : दुकान में सेंध लगाकर हुई हजारों की चोरी

चोरों की शिकार बनी किराने की दूकान    

जयसिंहपुरसुलतानपुर। गुरुवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एक किराना की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।

  घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बिरमलपुर सड़क मार्ग के कीलहापुर गांव के मोड़ की है। जहां अंबेडकरनगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के बेला गाजपट्टी गांव निवासी संतोष कुमार पांडेय पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडेय जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कील्हापुर गांव के पास विरमलपुर सेमरी सड़क मार्ग पर एक किराने की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह दुकानदार सन्तोष कुमार पांडेय गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे। शुक्रवार को दुकान खोलने के लिए वापस आने पर देखा तो चोरो ने उसकी दुकान के पीछे से सेंध लगाकर दुकान में रखे गए करीब 32 हजार 200 रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। पीडि़त के मुताबिक उसकी दुकान में अक्सर इस तरह चोरी की घटनाएं हुआ करती हैं। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi