सुल्तानपुर : एक ही रात में चोरों ने 7 घरों को बनाया निशाना, लाखों की नगदी की साफ

इमलिया, सुल्तानपुर। बीती रात चोरों ने इमलिया गांव में एक ही रात में सात घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों की नगदी समेत सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब सब लोग सो रहे थे।

सुबह जब घर वाले जागे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। इस घटना के बाद पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह घटना सुल्तानपुर थाना से चंद कदम की दूरी पर हुई है।

स्थानीय पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और वारदात का कारण एवं चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को घटना के संदर्भ में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत