सुल्तानपुर : दूल्हे की कार का शातिर गैंग ने तोड़ा शीशा, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

सुल्तानपुर । थाना कूरेभार थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव की टीम ने बड़ी सफलता पाई है। बारात में दूल्हे की कार का शीशा तोड़कर बेशकीमती सामान जेवर गायब करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश कूरेभार थाना क्षेत्र से किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाश वांछित अभियुक्त/ संद्गिध व्यक्ति दौरान अभियुक्तगण अक्षय जायसवाल पुत्र पुरुषोत्तम जायसवाल निवासी ग्राम खोधवा मजरे विसांवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर , कुलदीप प्रसाद उर्फ आनन्द प्रसाद पुत्र लक्ष्मन प्रसाद निवासी ग्राम खोधवा मजरे विसांवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को धनपतगंज जाने वाली रोड पर नहर की पुल के पास बह्द ग्राम सरैया वीरान थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद पिट्ठू बैग में रखे कैमरा चार्जर बैट्ररियाँ।

स्टैण्ड बैग, डाटा केबल,फ्लैश बैट्री,व दो अदद पर्स जिसमें रखे आधार कार्ड,ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड , ए0टी0एम0 कार्ड व 1000 रुपया नगद व 02 अदद पुराने इस्तेमाली वाहन के टायर, थाना बल्दीराय सुलतानपुर में घटित घटना से सम्बन्धित छीनी गयी एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्पेलडर प्लस बिना नम्बर , एक मोबाइल फोन REALME व दो अदद कट्टा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories