सुल्तानपुर : बेखौफ बदमाशों ने पूर्व प्रधान के बेटे पर किया चाकू से हमला

बल्दीराय-सुल्तानपुर। अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान के पुत्र पर चाकुओं से हमला कर दिया। खून में लथपथ युवक को परिजन लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचे। घटना बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली ग्राम सभा की है। गांव निवासी रमेश कुमार श्रीवास्तव के घर अज्ञात बदमाश देर रात घर के पीछे के रास्ते से बांस लगा कर चढ़े। घर में सो रहे रमेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र राज किशोर श्रीवास्तव के ऊपर चाकुओं से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।

पीछे के रास्ते बांस के सहारे घर में घुसे बदमाशों ने चाकू मारकर किया लहूलुहान

रमेश ने मदद के लिए आवाज लगाई आवाज सुनकर परिजनों की नींद टूटी। इस पर परिजनों ने गुहार मचाया। स्थानीय लोग दौड़े तो बदमाश छत से कूदकर फरार हो गए। उधर गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तीन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर