Sultanpur : छठ महापर्व की भव्यता, सीताकुंड घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Sultanpur : सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ जिलेभर में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। मुख्य आयोजन स्थल गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर जल में खड़े होकर परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में उजियारा की कामना की।

सीताकुंड घाट सहित लंभुआ, दोस्तपुर, कादीपुर, भदैया, बल्दीराय, चांदा और मोतिगरपुर क्षेत्र के विभिन्न तालाबों, पोखरों और नदियों के घाटों पर हजारों व्रतियों और श्रद्धालुओं ने छठ मइया की पूजा-अर्चना की। घाटों को फूल-मालाओं, झालरों और दीपों से सजाया गया था। मुख्य कार्यक्रम में जिला प्रशासन और नगर पालिका की ओर से साफ-सफाई, प्रकाश और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। अधिकारियों ने देर रात तक घाटों का निरीक्षण किया। सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी और नगर मजिस्ट्रेट सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

दोस्तपुर के पोखरे पर नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयलक्ष्मी शुक्ल और अघोरपंथ के संस्थापक कपाली बाबा की उपस्थिति से श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का समापन हुआ। जिलेभर के घाटों पर गूंजते छठ गीत, जलते दीप और व्रतियों की आस्था ने इस महापर्व को भक्ति और सामाजिक सौहार्द का अनुपम संदेश बना दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें