सुल्तानपुर । भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था सुलतानपुर के तत्वाधान में बुधवार को 14वें दिन भी रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा निःशुल्क शीतल जल पिलाया गया। स्काउट गाइड के बच्चों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला सचिव डॉ0 गुलाब सिंह ने बच्चों को निस्वार्थ भाव से सेवा करते देख इस पुनीत कार्य के लिए स्काउट गाइड की पूरी टीम का उत्साह वर्धन करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस भीषण गर्मी में एक पखवारे से रेल यात्रियों को पिलाया जा रहा शीतल जल
इस मौके पर डा0 अजय सिंह, ज्योति सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, कांति सिंह जिला संगठन आयुक्त गाइड, चैथे चरण के प्रभारी आदर्श शुक्ला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, महेंद्र कुमार वर्मा, सुमित, सचिन, कुलदीप, वैभव, राजदीप, अमन, आनंद, वेद प्रताप सिंह, अनिल, काउंसलर गाइड गौरी सिंह, नीतू, सौम्या तिवारी ,स्तुति, शक्ति, के साथ-साथ अनेक स्काउट गाइड अपना सहयोग कर रहे हैं।