Sultanpur : सपा प्रदेश सचिव बने तेजिंदर सिंह बग्गा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Sultanpur : समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव तेजिंदर सिंह बग्गा ने सोमवार को सुल्तानपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब क्रिकेट मैच आयोजित हो सकते हैं, तो ननकाना साहिब की यात्रा पर रोक क्यों लगाई गई। उन्होंने इसे सिख समुदाय की आस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए सरकार के निर्णय पर सवाल उठाया।

कार्यालय पर पहुंचे बग्गा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व विधायक भगेलू राम ने बग्गा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिख समाज से आने वाले व्यक्ति को प्रदेश सचिव बनाकर सभी वर्गों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने इसके लिए पार्टी अध्यक्ष का भी आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें