सुल्तानपुर: लिफ्ट लेना छात्रा को पड़ा महंगा, चलती गाड़ी में रेप कर नहर किनारे फेंका’

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग की छात्रा को बोलेरो से लिफ्ट लेना मंहगा पड़ गया। बोलेरो में सवार दो लोगो ने छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। इसके बाद वे लड़की को नहर किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस संवेदनशीलता से घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना बीते शुक्रवार की रात की है। जहां लखनऊ के एक टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा शुक्रवार की शाम अपने घर सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में वापस लौट रही थी। सुलतानपुर पहुंचने पर अंधेरा हो गया था। बारिश और अंधेरा होने के कारण उसे कोई वाहन नहीं मिल रहा था। वाहन न मिलने से परेशान छात्रा ने वहां से गुजर रही एक बोलेरो वाहन से लिफ्ट ली। बोलेरो चालक ने उसे बताया था कि वह उसे घर तक छोड़ देगा। वाहन में चार लोग सवार थे। छात्रा को लगा था कि वह भी सवारी है। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उन चारों में से दो लोग बीच रास्ते में उतर गए।

इसके बाद वाहन में दो लोग बचे। रात में छात्रा को अकेले देखकर उन दोनों की नीयत खराब हो गई। चालक ने छात्रा के घर जाने वाले रास्ते के बजाए दूसरे रास्ते पर वाहन मोड़ दिया। टोकने पर छात्रा का मोबाइल और बैग छीन लिया। इसके बाद वे दोनों छात्रा को एक सुनसान इलाके में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद रात के करीब 11 बजे दोनों आरोपी छात्रा को नहर के किनारे फेंककर फरार हो गए। जाते समय मोबाइल और बैग वापस कर गए। पीडि़त छात्रा ने वहां से परिजनों से फोन पर संपर्क कर आपबीती सुनाई। घटनास्थल के पास ही कोतवाली जयसिंहपुर है। परिजनो ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह रात में ही कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पीडि़ता और परिजनों का बयान दर्ज किया।

इस बाबत क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि मामले में परिजनो ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पीडि़ता का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस लिफ्ट लिए जाने के स्थान और फेंके जाने के स्थान के बारे में स्थानीय लोगो से पूछताछ कर रही है। पीडि़ता के बयान पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।पीडि़ता के मुताबिक, गैंगरेप के बाद उन्होंने फिर से उसे गाड़ी में बैठाया। रास्ते में एक जगह बोलेरो फंस गई। इस पर आरोपियों ने किसी को फोन करके ट्रैक्टर बुलवाया। इस दौरान एक आरोपी थोड़ी देर के लिए बाहर निकला, जबकि दूसरा उसे धमकाता रहा। इससे वह शोर भी नही मचा पाई। ट्रैक्टर ने खींचकर बोलरों को बाहर निकाला और कुछ दूर आने के बाद नहर की पटरी के पास उसे फेंक दिया। घटनास्थल के पास ही कोतवाली जयसिंहपुर मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें