
- 10 दिन बाद लौटा पार्थिव शरीर गांव में पसरा मातम
Sultanpur : कादीपुर तहसील क्षेत्र के अजीजपुर बनकेगांव निवासी अकील अहमद की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दस दिन बाद मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर भारत लाया गया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के मुताबिक अकील अहमद (45) बीते 12 वर्षों से सऊदी अरब के रियाद शहर में एक गैस कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। बीते 4 अक्टूबर की सुबह अचानक उनकी मौत हो गई थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।पत्नी इदुलनिशा और दो बेटियों उम्र 19 और 9 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने शव को वतन लाने के लिए काफी प्रयास किया। बाद में उन्होंने कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक से संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत सऊदी अरब दूतावास से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज पावर ऑफ अटॉर्नी भेजे।समाज सेवी अब्दुल हक,जो पहले भी कई भारतीयों के शव विदेशों से भारत लाने में मदद कर चुके हैं,ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद अकील अहमद का शव मंगलवार को भारत पहुंचाया गया। शव गांव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
अकील आखिरी बार 15 जुलाई 2019 को सऊदी अरब गए थे। उनके निधन की खबर से पूरे इलाके में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।