
Dubeypur, Sultanpur : धम्मौर थानाक्षेत्र के दिखौली में चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। गाँव के युवा आए दिन पहरे पर लगे हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र गाँव के युवा चारों तरफ चौकसी करते हुए लाठी-डंडा लेकर भ्रमण कर रहे हैं। गुरुवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने गाँव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास से दबोच लिया। आधी रात को गाँव की बस्ती में संदिग्ध चोर रेकी कर रहा था, जिस पर ग्रामीणों की नज़र पड़ी। तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद सभी लोग एकत्र होकर चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
धम्मौर थानाक्षेत्र के दिखौली, भाईं, बरैकापुरवा, महायतपुर, दूबेपुर, बहरौल आदि गाँवों में चोरों के गैंग सक्रिय हो गए हैं। चोर कहाँ से आ रहे हैं और कौन हैं, यह अभी संदेह का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में हो रही चोरियों के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र गाँव के युवा दर्जनों की संख्या में पहरा दे रहे हैं।
धम्मौर थानाक्षेत्र के हर हल्का नंबर में पुलिस भी सुस्त दिखाई दे रही है। गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है, जबकि रात्रि भ्रमण कर क्षेत्र की जानकारी हासिल करनी चाहिए। प्रतापगंज चौकी इंचार्ज और धम्मौर थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर रहे हैं। फिलहाल अभी कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन पुलिस की चोरों पर पैनी नज़र बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट













