जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बाहरपुर गांव में सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से स्वामित्व योजना के तहत गांवों में आबादी की भूमि का घरौनी तैयार करने के लिए सर्वे किया। क्षेत्र के कई अन्य गांवों का भी सर्वेक्षण किया गया। ड्रोन कैमरे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घरौनी में संपत्ति के स्वामी का जिला, तहसील, ब्लाक, थाना, ग्राम पंचायत का नाम दर्ज होगा। प्रत्येक भूखंड का 13 अंकों का यूनिक आइडी नंबर भी इसमें अंकित किया जाएगा।
सर्वे के दौरान ड्रोन कैमरे से इन गांवों के मकानों को कैमरे में कैद किया गया। राजस्व व ड्रोन टीम ने 120 मीटर ऊपर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया। बाहरपुर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि अरुण प्रजापति ने गांव में रविवार की शाम को ही इसके लिए तैयारी की थी। हल्का लेखपाल हितलाल ने गांवों का सर्वेक्षण किया। मकान के ऊपर से उड़ रहे ड्रोन कैमरे को देखने के लिए गांवों के लोग घर के बाहर निकल आ रहे थे। ड्रोन को संकेत के लिए चयनित गांवों की गलियों में सफाई कर्मियों ने चूने का छिड़काव सुबह ही कर दिया था।
ड्रोन कैमरे को संचालित करने वाले कर्मचारी उन्हीं रास्ते से गांवों में पहुंच कर सर्वे किए। इस दौरान हल्का लेखपाल हितलाल ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। ग्रामीणों को घरौनी मुहैया कराने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के लिए शासन ने उत्तर प्रदेश आबादी सर्वेक्षण व अभिलेख संकलित कर रहा है। जिसके तहत सोमवार को ड्रोन से गांवो की आबादी का सर्वे कर घरौनी अभिलेख लिया गया।