
Sultanpur : नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देशन और आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को आबकारी टीम ने गोसाईगंज, जयसिंहपुर और कबीट थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने अरवल, किरी करवत, डोढवा, फतेहपुर, संगत, पथनीपुर और छपरा हवा गांवों में छापा मारा। इस दौरान 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 800 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम ने अवैध शराब कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह अभियोग उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए।
इसके साथ ही क्षेत्र में ईंट-भट्ठों, कबाड़ की दुकानों और विभिन्न स्थानों की गहन चेकिंग की गई। मनापट्टी तिराहा और सुदनापुर स्थित देशी शराब की दुकानों पर भी विशेष जांच की गई, हालांकि वहां किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
कार्रवाई में आबकारी विभाग से प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह, सिपाही अभिनव कुमार सिंह और अनुराग वर्मा शामिल रहे। वहीं पुलिस टीम में कांस्टेबल मुकेश और वाहन चालक कलीम मौजूद थे।
आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर गोसाईगंज क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की अवैध व जहरीली शराब का सेवन न करें और यदि कहीं अवैध शराब बिकते देखी जाए तो तत्काल पुलिस अथवा आबकारी विभाग को सूचित करें।










