सुलतानपुर : सदर तहसीलदार की सख्ती से संग्रह अमीनो में आई सक्रियता

सुलतानपुर। सदर तहसीलदार विदुषी सिंह की सख्ती से बड़े ऋण बकायेदारो में हड़कम्प मचा हुआ है। तहसीलदार ने बैठक कर लगभग 27 संग्रह अमीनो को बकायेदारो से तत्काल वसूली करने के लिए पेंच कसे हैं। इस दौरान तहसीलदार विदुषी सिंह ने बताया कि बैंक, विद्युत, स्टाम्प, व्यापार कर, वाहन लोन व न्यायालय जुर्माना सहित समस्त प्रकार के ऋण के बकायेदार अविलंब किश्तें व बकाया ऋण समय सीमा के अंदर जमा करें।

तहसीलदार सदर विदुषी सिंह

अन्यथा संम्पति भी कुर्क करने जैसी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए बकायेदार स्वयं जिम्मेदार होंगे। वहीं जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में एसडीएम की अध्यक्षता में गठित संयुक्त4 टीम ने दर्जनों गांवों में छापा मारकर पांच लाख से अधिक राजस्व की वसूली की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA