जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। क्षेत्र के अवध पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज सेमरी बाजार में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत शिव प्रसाद यादव का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। विद्यालय में लिपिक के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को विद्यालय खुलने पर विद्यालय परिवार द्वारा उनके निधन पर प्रातः 8 बजे एक शोक सभा आयोजित की गई।
वहीं उनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु विद्यालय परिवार द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक वृजेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य टी एन वर्मा, प्रधानाध्यपक राम सुखी यादव, उप प्रधानाचार्य अरविंद यादव एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।