
Sultanpur : दशहरे पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पुलिस के आईजी प्रवीण कुमार सुलतानपुर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों और पूजा समितियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाए।
आईजी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की बात कही और चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आईजी ने उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार लोग आसमान में उड़ते विमान को भी ड्रोन समझकर अफवाह फैला देते हैं, जबकि यह अनुचित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
तत्पश्चात, आईजी प्रवीण कुमार ने नगर में रूट मार्च किया और लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए










