सुल्तानपुर : एसडीएम की भू माफियाओं पर कार्यवाही से मचा हड़कंप

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। स्थानीय कोतवाली में उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में महीने के आखिरी शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतो में से मात्र एक शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान समाधान दिवस के बीच अचानक जिले के पुलिस अधीक्षक के पहुंचने से कोतवाली में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस की स्थिति का जायजा लिया व मौके पर पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुन जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। वही थाना समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी ने आठ लोगो पर एंटी भू माफिया की कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिए।

महीने के आखिरी शनिवार को जयसिंहपुर कोतवाली में उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के दूर दराज से आए फरियादियों की समस्या को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर ने राजस्वकर्मी के रिपोर्ट के आधार पर ग्रामसभा की जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी उमाशंकर, रमाशंकर व शिवशंकर पुत्रगण राज नरायण व मवई गांव निवासी सकल और मंटू पुत्रगण राम आधार तथा बझना गांव निवासी जैसराज पुत्र अंतू, आरती पत्नी जैसराज व प्रशांत पुत्र जैसराज पर एंटी भू माफिया की कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया।

वही थाना समाधान दिवस के बीच अचानक जिले के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के पहुंचने से कोतवाली में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस की स्थिति का जायजा लिया व दूर दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतो में से मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। इस मौके पर उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज, जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह समेत क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें