जयसिंहपुर-सुलतानपुर। जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर विद्यालयों पर सोमवार को शासन के दिशा निर्देश पर बिद्यालय में अधिक से अधिक बच्चो को प्रवेश दिलाने के प्रति खण्ड शिक्षा अधिकारी अरबिंद कुमार के नेतृव में स्कूल चलो अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राज प्रसाद उपाध्याय उर्फ राज बाबू, उप जिलाधिकारी, अरबिंद कुमार ने बीईओ अरबिंद की मौजुदगी में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल चलो अभियान में प्रोजेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बच्चों से रूबरू होकर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, अभिभावक से सहयोग का आह्वान किया गयं।
बीआरसी कैम्पस में बिधायक, एसडीएम, एबीएसए व शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना कि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में दीपेंद्र कुमार सिंह, रमाशंकर तिवारी, दामोदर तिवारी, विजय प्रकाश मिश्र, राजेश सिंह, अरुण शुक्ल, सत्य प्रकाश गौतम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में बिधायक राजबाबू व जयसिंहपुर एसडीएम अरबिंद कुमार जिला सांख्यिकी अधिकारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए उपजिलाधिकारी अरबिन्द कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप हम लोगों को कार्य करते हुए घर घर पहुँच कर शिक्षा की अलख जगाना है।
उन्होंने अपना संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मेरे माता पिता दोंनो अशिक्षित थे लेकिन उनकी इच्छा थी कि मेरा बच्चे पढ़े उन्होंने मुझे पढाया जिसकी बदौलत मैं आज आप लोगों के सामने मंच पर खड़ा हूँ। विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सबको घर घर शिक्षा देना चाहते हैं। हमें उनके कदमों में कदम मिलाकर उनके इस अभियान को सफल बनाना है।
उसके बाद बिधायक व उपजिलाधिकारी ने जयसिंहपुर की 10 न्याय पंचायतों के 10 स्कूलों प्राथमिक बिद्यालय सेमरी द्वितीय राजकुमार सोनी, जयसिंहपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा तन्नू, गुरेगांव के प्राथमिक बिद्यालय अर्जुनपुर के छात्र सौरभ शर्मा, वैदहा प्राथमिक बिद्यालय की छात्रा आरती, प्राथमिक बिद्यालय भभोट की छात्रा गुंजा, चाँदपुर झलियहवा की छात्रा मीनाक्षी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय की छात्रा शिवानी समेत अन्य बिद्यालयो के प्रथम स्थान पाने वालों बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
बिधायक ने बीआरसी परिसर व बिद्यालय में सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए जयसिंहपुर बीड़ीओ डॉ0 सन्तोष कुमार व जयसिंहपुर ग्राम प्रधान सुनील कसौधन को बिद्यालय में सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई करने व परिसर में इंटरलाइकिंग लगवाने के निर्देश दिये।