
Sultanpur : आम आदमी पार्टी के बौद्ध प्रांत की बैठक शनिवार को सुलतानपुर में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे। इस दौरान आगामी “रोजगार दो और सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मीडिया से बातचीत में सांसद संजय सिंह ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है और सामाजिक न्याय के खिलाफ लगातार साजिशें रची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज़ बनकर इन मुद्दों पर बड़ा जनआंदोलन छेड़ेगी, ताकि युवाओं और वंचित वर्गों को उनका अधिकार मिल सके।