सुलतानपुर: चुनाव बाद साइकिल उड़कर पहुंचेगी सैंफई- केशव प्रसाद मौर्य

दस मार्च के बाद समाजवादी पार्टी हो जाएगी समाप्तवादी पार्टी

मतगणना के बाद माफियाओं के गुर्गों पर चलेगा बुलडोजर

इसौली क्षेत्र में मतदाताओं को सम्बोधित करते केशव मौर्य

सुलतानपुर। जिले में पांचवें चरण में मतदान होना है। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को जहां जिले में पहुंच कर अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। वही मंगलवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सुलतानपुर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दो सभाओं को सम्बोधित कर जनता से वोट के रूप में कर्ज देने की अपील की और सरकार बनने पर ब्याज सहित वापस करने का भरोसा दिलाते हुए भाजपा व गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने की अपील किया।

मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 12 बजे डिप्टी सीएम केशव मौर्या बंधुआ कला थाना क्षेत्र के सगरा गांव स्थित बाग में पहुंचे हुये थे। बाग के बगल बने हेलीपैड पर उनका उड़नखटोला उतरा। उसके बाद उन्होंने इसौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ बजरंगी सहित जिले के पांचों भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में भीड़ से मतदान करने की अपील किया। केशव मौर्य ने कहा कि 2017 से पहले यहां कितनी गुंडागर्दी थी, 2022 के पहले जो थोड़ी बहुत बची है वो भी खत्म कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमल खिल चुका है, अन्य स्थानों पर केवल मतदान की औपचारिकता होना ही बाकी है। उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुये कहा कि ये सभी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। ये पार्टियां गरीबी हटाओ का नारा देंगे, गरीबों के नाम पर योजना बनाते हैं और गरीबों तक योजना पहुंचाने के बजाय स्वयं खा जाते हैं। अखिलेश को निशाने पर लेते हुये केशव मौर्य ने कहा कि तीन चरण का चुनाव हो चुका है और तीन चरण में ही सायकिल उड़ कर सैफई चली गई है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को 11 बजे सपा बसपा और कांग्रेस का 12 बज जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद सायकिल सैफई से बंगाल की खाड़ी चली जायेगी और पंजा वाले अपनी नानी के घर चले जायेंगे, उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में झांकी दिखाई गई, अभी पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश ने गरीबों की सेवा की होती तो उन्हें गरीबों का श्राप न लगता। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि अखिलेश ने गरीबों को दुखी किया है। अपराधियों और गुंडों को संरक्षण देकर इन गरीबों की जमीन पर कब्जा करवाया है। गांव गांव में जहां सरकारी जमीनों पर गरीबों का पक्का मकान बनना था वहां इनके गुंडों ने कब्जा कर रखा है। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहां कि 2017 से 2022 में बड़े बड़े गुंडों माफियाओं पर कार्यवाही हो गई है अब जो गांव गांव में इनके गुर्गे बैठे हुये हैं उन पर कार्यवाही होगी।

  इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चुनाव निशान पर चुनाव मैदान में उतरे गठबन्धन प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय उर्फ राज बाबू के समर्थन में जयसिंहपुर तहसील के बगल ओड़ौली वरौसा में गिरधरलाल बाबा की बाग में आयोजित जनसभा में पहुंचे। जहां जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की 27 फरवरी को कमल का बटन दबाए और साइकिल को बंगाल की खाड़ी में गिराए। मैं यहां साइकिल पंचर करने आया हूं और आप लोग यहां के सपा प्रत्याशी का जमानत जब्त कराए। आपके लिए सरकार का पूरा खजाना खोलने का काम किया जाएगा। प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है।  27 तारीख ऐतिहासिक है, पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। भाजपा ने किसानो को सम्मान देने का काम किया है, आप लोग वोट के रूप में कर्ज दीजिए, उसे विकास के रूप में चुकाया जायेगा। इन पांच सालो में भाजपा ने जितना काम किया है उतना सपा बसपा ने मिलकर नही किया है। अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नही बनते तो क्या गरीबों को आवास मिल पाता, क्या गरीबों के घर शौचालय बन पाता, गांव गांव बिजली पहुंच पाती। उन्होंने सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा की पहले बिजली के लिए लोगो को तरसना पड़ता था, गांव में अगर ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो चंदा लगता था, अब कितना चंदा लगता है। जिन गरीबों के घर 70 साल में बिजली नही पहुंची वहा भाजपा ने बिजली पहुंचाई। कोरोना काल में गरीबों के पास रोजी रोटी का संकट था, तब भाजपा ने गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को राशन दिया, उनके दुख में भाग लिया। पहले की सरकार योजना बनाती तो थी, लेकिन उसे खुद खा जाती थी। अब योजना गरीबों के पास सीधे पहुंच रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश