
Sultanpur : करौंदीकला थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में शनिवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने 6 साल के मासूम को बंधक बनाकर उसकी मां से गहने लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस के मुताबिक, शहाबुद्दीनपुर निवासी नीलम सिंह अपने 6 वर्षीय बेटे अमित के साथ घर पर थीं। उनके पति रमेश सिंह मुंबई में रहते हैं। घर के बाहर गांव के ही 70 वर्षीय सोभनाथ प्रजापति चारपाई पर बैठे थे।
दोपहर करीब 2 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और सोभनाथ से बातचीत करने लगे। जैसे ही उन्हें पता चला कि घर में केवल नीलम मौजूद हैं, उन्होंने सोभनाथ को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और पास खेल रहे मासूम अमित को उठा लिया।
बदले में उन्होंने मां नीलम से गहनों की मांग की। बेटे की जान खतरे में देख नीलम सिंह ने घर के अंदर से अपने सारे जेवर निकालकर बदमाशों को दे दिए। जेवर लेकर बदमाश फरार हो गए।
नीलम के शोर मचाने पर गांव वाले जुटे, लेकिन तब तक बदमाश मौके से निकल चुके थे। सूचना मिलते ही 112 पुलिस और करौंदीकला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र