
Sultanpur : शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं आरटीओ प्रशासन अलका शुक्ला तथा पीटीओ शैलेंद्र तिवारी द्वारा 05 सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोग को लेकर जागरूकता संदेश वाले स्टीकर वाहनों पर लगाए गए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति सजग रहना चाहिए।










