
- कोटा बगल के गांव से संबद्ध
Sultanpur : जिले के जयसिंहपुर तहसील छेत्र के कूरेभार विकास खंड के रामनाथपुर गांव में एक कोटेदार पर घटतोली और राशन की काला बाजारी का गंभीर मामला माह भर पूर्व एसडीएम से गांव के झीनकाने ने सहित दर्जन भर गांव के कार्ड धारकों ने किया था। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तीन सदस्य टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। जांच टीम ने स्थलीय व भौतिक रूप से कार्ड धारकों को बुलाकर जांच की। जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप कोटेदार के खिलाफ सही पाया गया। पूर्ति निरीक्षक मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि कार्ड धारकों के बयान व साछ के आधार जांच करके उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी प्रभात सिंह ने बताया कि कोटेदार के द्वारा राशन की घट तोली व काला बाजारी का मामला प्रथम दृश्या सही पाया गया। जिसके चलते रामनाथपुर के कोटेदार को निलंबित कर बगल के गांव से कोटा संबद्ध कर दिया गया है।