सुल्तानपुर बारिश का कहर: दरियापुर में 11000 लाइन का पोल गिरा

सुल्तानपुर। लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच बुधवार की सुबह शहर के दरियापुर मोहल्ले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय बारिश के बीच 11000 लाइन का पुराना पोल अचानक टूटकर एक मकान पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पोल करीब 15 से 20 वर्ष पहले लगाया गया था। बारिश के दौरान मोहल्ले में अक्सर पानी भर जाता है, ऐसे में लोगों की आशंका रहती थी कि यदि 11000 लाइन चालू हुई तो पूरे इलाके में करंट फैल सकता है। इसी कारण आज तक यह लाइन चालू नहीं की गई थी। बुधवार को यह जर्जर पोल अंकुर अग्रवाल के मकान पर गिर पड़ा। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं।

लगातार हुई भारी बारिश से पूरे मोहल्ले में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जलभराव और टूटे पोल से क्षेत्र में हादसे की आशंका और बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें