सुलतानपुर : प्रांतीय युवा प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

प्रशिक्षण शिविर समापन पर वृक्षारोपण

सुलतानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चल रहे प्रांतीय युवा प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस शिविर में 40 से अधिक जिलों से आये युवाओं ने शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रशिक्षिण प्राप्त किया। केपी दूबे, आशीष सिंह, नरेंद्र ठाकुर, प्रभाकर सक्सेना, कैलाश तिवारी, जय प्रकाश वर्मा, आदित्य आदि वक्ताओं ने शिविर को सम्बोधित कर युवाओं को प्रशिक्षित किया।

इस शिविर में युवाओं ने समृद्ध सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया एवं गायत्री परिवार द्वारा नवंबर में श्रावस्ती में होने जा रहे युग सृजेता संकल्प समारोह के लिए युवाओं को जोड़ने का आवाहन किया।

शिविर के अंतिम दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नवजीवन हास्पिटल द्वारा किया गया। इसके बादं पौधरोपण करके विदाई क्रम सम्पन्न हुआ। इस शिविर में जिला समन्वयक डॉ0 सुधाकर सिंह, डॉ0 रमेश ओझा, विश्व नाथ तिवारी, प्रमोद सिंह, विक्रम, रितेश अग्रवाल, सचिदानन्द सिंह सोनू, अभिषेक सिंह, आशीष अग्रहरि, गुड्डू, डा0 आर आर सिंह, विजय गुप्ता, अमित सिंह, सरजू प्रसाद वानप्रस्थी, घनश्याम मिश्रा, सूर्यकांत आदि कई लोग लगे रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA