
Sultanpur : शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में संपत्ति विवाद ने एक ही परिवार को तबाह कर दिया। तीन दिन पूर्व गांव निवासी बुजुर्ग मुन्दरलाल सरोज को उनके ही भतीजे ने जिंदा जला दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस प्रकरण में सह आरोपी बनाए गए मुन्दरलाल के पुत्र जमुना प्रसाद की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
आज घटनाक्रम ने और भयावह रूप ले लिया। जमुना प्रसाद ने गांव में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
लगातार घट रही घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि संपत्ति विवाद ने बाप-बेटे दोनों की जान ले ली। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।











