
Sultanpur : बुधवार को व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव हरिओम ने व्यावसायिक शिक्षा की समीक्षा की समीक्षा के दौरान आए हुए एक दर्जन से अधिक जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कौशल विकास प्रशिक्षण में इस समय बड़ी लापरवाही बरती जा रही है और कंप्लेंट भी आ रही है।
अधिकारी सुधर जाए कंप्लेंन को दूर कर मानक अनुसार केंद्र को प्रशिक्षित करें। जिससे बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर सर्टिफिकेट के साथ प्लेस मेट देने का कार्य हो सके जिससे सरकार की मनसा पूरी हो सके। उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी बताया कि जिला कोई हो विधानसभा क्षेत्र कोई हो जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण का सेंटर शुभारंभ होगा उसका उद्घाटन उसी क्षेत्र के विधायक के हाथों द्वारा होना चाहिए। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब के सवाल में बताया कि एक मामला सुल्तानपुर में इस तरह से आया है उसकी जांच करवाई जा रही है।
दोषी पाए जाने पर केंद्र के टी ओ टी के खिलाफ कार्रवाई होगी । लगातार दो घंटा के समीक्षा के दौरान व्यवसायीकरण शिक्षा को बल देने के लिए जोड़ दिया गया । इस मौके पर आईटीआई के प्रिंसिपल रतीभानपाल कौशल विकास जिला प्रबंधक मैनेजर नीरज यादव व मोनू दुबे समेत दर्जनों अन्य जिला के एम आई एस जिले के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।











