सुल्तानपुर : 10 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची प्रधानमंत्री सम्मान निधि

दूबेपुर-सुल्तानपुर। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय दूबेपुर के सभागार में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में लोगो से वर्चुअल संवाद स्थापित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विश्वास लेकर 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन, स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोगों को दस-दस हजार रुपये, अटल पेंशन योजना, बेरोजगार लोगों को रोजगार के लिए मुद्रा लोन, जिसमें 70 प्रतिशत महिला लाभार्थी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 हजार किसानों के बैंक खातों में 21 हजार करोड़ रुपए स्थानान्तरित किया। इस दौरान कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह मंडल महामंत्री संतोष प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें