सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद सुलतानपुर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांण्डेय के नेतृत्व में संगठन ने वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में लंबित एरियर के भुगतान हेतु वित्त एवं लेखाधिकारी अमित मोहन मिश्रा का घेराव करते हुए तत्काल कार्यालय में जमा समस्त एरियर की फाइलों का निस्तारण करते हुए सभी शिक्षकों के एरियर बिल ट्रेजरी में भेजने की मांग की। वित्त एवं लेखाधिकारी ने पहले ग्रांट न होने का हवाला देते हुए बिल न लगाने से इन्कार कर दिया।
जिस पर जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय द्वारा ग्रांट का परीक्षण कराए जाने पर ज्ञात हुआ कि कार्यालय में जून का वेतन भुगतान करने के बाद भी पर्याप्त ग्रांट मौजूद है। जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने बताया कि कुल 480 अवशिष्ट भुगतान किये गए संख्या जिसमें अखंडनगर 30 भदैया 32, धनपतगंज 31, दूबेपुर 42, कुड़वार 29, कूरेभार 65, जयसिंहपुर 49, कादीपुर 34, दोस्तपुर 57, करौंदीकला 4, लंभुआ 20, पीपी कमैचा 41, बल्दीराय 23, मोतिगरपुर 23, नवनियुक्त शिक्षकों का बिल ट्रेजरी को भेजा गया हैं।
इस अवसर पर मंडलीय मंत्री, अध्यक्ष दूबेपुर शमीम अहमद जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष राम आशीष मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पीपी कमैचा, संजय सिंह संयुक्त मंत्री विनय प्रजापति, कूरेभार मंत्री वैभव भटनागर, लम्भुआ मंत्री द्वारिका प्रसाद यादव, जितेंद्र तिवारी, अनूप कुमार सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, मनोज मौर्य, विजय मिश्रा, रामचन्द्र राजभर, राजीव यादव आदि शिक्षक प्रतिनिधि सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।