सुलतानपुर : लेखाधिकारी से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ दूबेपुर

लेखाधिकारी को ज्ञापन देते शिक्षक संघ के लोग 

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक दूबेपुर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष एवम मांडलिक मंत्री अयोध्या शमीम अहमद के नेतृत्व में विकास खण्ड दूबेपुर के शिक्षकों की वित्तीय समस्याओं को लेकर वित्त एवम लेखाधिकारी अमित मोहन मिश्र से मिला। अध्यक्ष ने पूर्व में किये गए एरियर भुगतान के लिए एओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

वार्ता में जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि काफी संख्या में एरियर के भुगतान के वावजूद दूबेपुर में लगभग 40 पत्रावलियां समस्त औपचारिकताओं के उपरांत भुगतान हेतु लेखाधिकारी कार्यालय में लंबित हैं। जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों द्वारा लगातार संगठन से भुगतान कराने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है अतः उनके अवशेष देयकों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाय। जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य ने कहा कि कुछ शिक्षकों द्वारा खाता परिवर्तन हेतु अदेय के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया है। कुछ लोगों के पैन नंबर गलत हैं, उसे भी शुद्ध किया जाय। वार्ता में एओ द्वारा संगठन को आश्वासन दिया गया कि ग्रान्ट पर्याप्त है। एरियर का भुगतान शीघ्र ही 25 मार्च के पहले कर दिया जाएगा। फरवरी का वेतन होली के पहले ही भुगतान करने की तैयारी चल रही है। अन्य कार्य नियमानुसार कर दिया जाएगा। वार्ता के समय ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ नियाज व राजेश पाण्डेय संगठन मंत्री मनीष सिंह व शिव कुमार जायसवाल प्रचार मंत्री चंदन राजनाथ सादिक मुजम्मिल खादिम आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi