Sultanpur : 19 अवैध स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी, बीएसए ने जारी किया नोटिस

Sultanpur : जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जिले के 19 ऐसे स्कूलों की पहचान की है जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे।

बीएसए ने इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि विद्यालय को मान्यता प्राप्त है तो उसकी प्रमाणित छायाप्रति तीन दिनों के भीतर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। वहीं जिन विद्यालयों के पास मान्यता नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

आदेश में चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा में अनुपालन न करने की स्थिति में विभागीय नियमों के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग की इस सख्ती से जिले के अवैध रूप से संचालित स्कूलों में हड़कंप मच गया है।

जानकारों का कहना है कि बिना मान्यता वाले स्कूल न सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, बल्कि शिक्षा के मानकों को भी प्रभावित कर रहे थे। बीएसए की इस कार्रवाई से अब जिले में शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें