Sultanpur : दुर्गापूजा व दशहरा की तैयारियाँ पूरी, प्रशासन अलर्ट मोड पर

Sultanpur : ऐतिहासिक दुर्गा पूजा और दशहरा महोत्सव को लेकर सुलतानपुर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कोलकाता के बाद सुलतानपुर का दुर्गा पूजा देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है। यही कारण है कि हर वर्ष यहाँ भारी संख्या में लोग पहुँचते हैं और मेले का भव्य नज़ारा देखते हैं। भीड़भाड़ और सुरक्षा की दृष्टि से इस आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होता है, जिसे लेकर कई सामाजिक संगठन प्रशासन के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मेला क्षेत्र में लगाए गए कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान अपराध निरोधक समिति लखनऊ, जिला सुरक्षा संगठन और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति भी मौजूद रही। उद्घाटन अवसर पर अपराध निरोधक समिति के मंडल सचिव अमर बहादुर सिंह ने सभी आला अधिकारियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया।

सुल्तानपुर में आज से मेला शुरू हो रहा है।मेले को लेकर अमर बहादुर सिंह ने कहा कि समिति की टीम पूरी तरह मुस्तैद है और यह सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, अपराध निरोधक समिति लखनऊ के जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन ने सुलतानपुर की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहाँ हर पर्व मिल-जुलकर मनाने की परंपरा है, चाहे वह दुर्गा पूजा हो या ईद।

भव्य दुर्गा पूजा और दशहरा महोत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन व सामाजिक संगठनों की संयुक्त तैयारियाँ अब पूरी हो चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें