Sultanpur : अस्पताल की संवेदनहीनता भर्ती से इंकार पर गर्भवती ने पेड़ के नीचे दिया बच्ची को जन्म

Lambhua, Sultanpur : सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं और दावों की पोल खोलने वाला एक हैरान करने वाला मामला सोमवार को लंभुआ में सामने आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (महिला अस्पताल) में स्टाफ की लापरवाही और संवेदनहीनता के चलते प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती महिला को भर्ती तक नहीं किया गया। मजबूरन महिला ने अस्पताल परिसर में ही पेड़ के नीचे बच्ची को जन्म दे दिया।

जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मामपुर पुरवा निवासी शिवकुमारी तिवारी के परिजन अपनी बहू को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे। परिजनों ने अस्पताल की स्टाफ नर्स से गर्भवती को भर्ती करने की गुहार लगाई, लेकिन स्टाफ नर्स ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच अचानक गर्भवती को तेज प्रसव पीड़ा हुई और अस्पताल के बाहर पेड़ के नीचे ही बच्ची का जन्म हो गया।

घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टाफ ने प्रसव की प्रक्रिया पूरी कर महिला को वार्ड में शिफ्ट किया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल की संवेदनहीनता को उजागर किया है बल्कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते गर्भवती को भर्ती कर लिया जाता तो ऐसी शर्मनाक स्थिति पैदा ही नहीं होती।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें