सुल्तानपुर : मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव केन्द्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

सुल्तानपुर । शनिवार को अमेठी सुलतानपुर में सदस्य विधान परिषद के होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों जिलों में कुल 28 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जाएगी। वहीं सुलतानपुर जिले के 15 मतदान केंद्रों पर मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा।

दरअसल 9 अप्रैल शनिवार को जिले में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिलाधिकारी की मानें तो जिले के सभी ब्लाकों और जिला पंचायत में मतदान करवाया जायेगा। इसके लिये अब पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो रही हैं। इस चुनाव में अमेठी और सुलतानपुर जिले के करीब 3800 मतदाता 4 प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे।

इस चुनाव में जहां 4 बार के एमएलसी रह चुके शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा से दावेदारी की है तो वहीं अमेठी विधायक महराजी देवी की बहू शिल्पा प्रजापति समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हंै। फिलहाल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस चुनाव में वरीयता क्रम के आधार पर मतदाताओं को मतदान करना है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पूरे केन्द्र की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जायेगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक की माने तो सभी मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ और स्थानीय पुलिस लगाई गई है। इसके अलावा हर मतदान केंद्रों पर थानाध्यक्ष भी अपने सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहेंगे। एसपी की माने तो इन सबके अलावा 18 मोबाइल टीम भी लगाई गई है जो क्विक रिस्पांस टीम के रूप में कार्य करेगी। सभी मतदान केंद्रों को 5 जोन में बांटा गया है जिसकी निगरानी क्षेत्राधिकारी और मजिस्ट्रेट करेंगे और शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt