सुल्तानपुर । शुक्रवार की नमाज व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक , डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख दर्जन भर से अधिक स्थानों ये संवेदनशील मस्जिदों के आसपास भ्रमण किया और कई जगहों पर रुक रुककर लोगों से बातचीत भी की । दुकानदारों के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत कर उपद्रवियों के बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा ।
ड्रोन कैमरों से रही थी निगरानी
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बाइक से भ्रमण करके लोगों को संदेश दिया कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी ने अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ड्रोन के जरिये सुलतानपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुलतानपुर पुलिस की एक-एक गतिविधि पर नजर है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी और मातहतों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
कानून व्यवस्था पर मुस्तैद हुई पुलिस, पुलिस अधीक्षक ने बाइक से लिया शहर का जायजा
जुमे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा कर्मी मुश्तैद रहे । जुमे के दिन जिले की सभी मस्जिदों में एक बजे जुमे की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में इकट्ठे होकर नमाज अदा की ,हालांकि कुछ मौलानाओं ने घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की थी ।
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दंगे करके क्षेत्र में माहौल खराब करने की योजना जुमे के ही दिन नमाज बाद का वक्त मुकम्मल किया जाता रहा है । जनपद में किसी भी तरह के उपद्रवियों की मंशा कामयाब न हो सके न ही किसी तरह की अफवाहों से जनपद में उपद्रव न हो, इस बात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखा ।
एसपी खुद बाइक पर सवार अपने मातहतों के साथ जिले की मस्जिदों का भ्रमण कर पल-पल का जायजा ले रहे ।जिलाधिकारी रवीश कुमार भी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमणकर स्थिति का जायजा लेते रहे । साथ में जिला अपराध निरोधक समिति के समस्त पदाधिकारी भी शासन – प्रशासन के साथ पूरे जनपद में शांति ब्यवस्था बनाये रखने में मुशतैद दिखे।
जुमे की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर है सुलतानपुर पुलिस की नजर
एसपी और डीएम ने जनता को भरोसा दिया था कि शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा।यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहराल पहले जुमे की नमाज के बाद जिस तरह से कई जिलों में उपद्रव हुआ। उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही । पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक छोड़ना नहीं चाह रही थी ।