
Sultanpur : दीपावली पर्व को देखते हुए जिले में अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे के भीतर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में अवैध आतिशबाजी बरामद की गई है।
पुलिस टीमों ने थाना बंधुआ कला, कोतवाली नगर, लंभुआ, कोतवाली देहात और कूरेभार क्षेत्रों में छापेमारी की, जहां कुंतलों में अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कई स्थानों पर दीपावली के अवसर पर अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक तैयार किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरामदगी की और संबंधितों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि बीते दिन जयसिंहपुर के मियांगंज क्षेत्र में तय सीमा से अधिक पटाखों के भंडारण के कारण एक बड़ा धमाका हुआ था। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और जिलेभर में अवैध आतिशबाजी पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा से समझौता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और दीपावली पर केवल अधिकृत एवं मानक पटाखों के ही प्रयोग की अनुमति दी जाएगी।