सुलतानपुर। विधानसभा की दहलीज लांघने को आतुर सदर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अनीश अहमद ने अपना तूफानी दौरा तेज कर दिया है। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं मतदाताओं से अपने चुनाव निशान केतली पर वोट देने की अपील की। उनके साथ जिलाध्यक्ष विजय राणा चमार भी पार्टी के प्रचार में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कह रहे हैं कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी की जीत होने पर क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा और हर तबके के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
आपको बताते चलें कि 189 सदर (जयसिंहपुर) विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अनीश अहमद खान लगातार कूरेभार के दर्जनों ग्राम सभाओं में जनता से मिलकर डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं से रूबरू हो रहे है। जिला अध्यक्ष विजय राणा चमार ने चुनाव प्रचार के दौरान दर्जनों ग्राम सभाओं का दौरा करते हुए नुक्कड़ सभाओं में कहा कि पार्टी प्रत्याशी की जीत होने पर सदर विधानसभा क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास होगा। जिस तरह से समस्त जनता जनार्दन का समर्थन मिल रहा है। इसी तरह से उनके विश्वासों पर खरा उतरूंगा। चुनाव प्रचार के दौरान वे नुक्कड़ सभाओं के जरिए मतदाताओं से रूबरू होकर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी अनीस अहमद को जिताने की अपील की। अनीश अहमद ने कहा कि एक सेवक के रूप में पिछले कई वर्षों से मैं समाज में हर गरीब तबके के लोगों की मदद करता चला आ रहा हूं। 189 विधानसभा में अपार जन समर्थन में उनके कार्यकर्ता और उनके चहेती जनता ने स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया । उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। जिस तरह पार्टी ने अनीश अहमद खान को मौका दिया है भारी मतों से जीत दर्ज करते हुए, क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे। दर्जनों ग्राम सभाओं में जनसभाओं को संबोधित करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।