
Sultanpur : जिले के बस स्टेशन परिसर में स्थित रैन बसेरे में एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार पुत्र राम केवल शर्मा, निवासी ग्राम महरुआ, थाना महरुआ, जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि राजकुमार का भाई उदयभान शर्मा मुंबई से तुलसी एक्सप्रेस से सुल्तानपुर पहुंचा था। देर रात साधन न मिलने के कारण वह बस स्टेशन स्थित रैन बसेरे में ठहर गया। कड़ाके की ठंड के बीच सुबह जब अन्य यात्रियों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो तत्काल इसकी सूचना दी गई।
सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। प्रारंभिक तौर पर ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
गौरतलब है कि बीती रात ही जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ रैन बसेरे का निरीक्षण किया था। इसके कुछ ही घंटों बाद हुई इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और प्रशासन की ओर से रैन बसेरे की सुविधाओं व सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा किए जाने की बात कही जा रही है।










